लखनऊ. यूपी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बूथ समिति, मंडल समिति, जिला संगठन के गठन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 से 2 दिसंबर तक जिलास्तर पर कार्यशालाएं होंगी. संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश के पर्यवेक्षक विनोद तावड़े होंगे. हर 3 जिलों के लिए एक केन्द्रीय पर्यवेक्षक तय होगा.
बैठक में तय हुआ कि 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. 16 से 30 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों का चयन होगा. एक बूथ अध्यक्ष के साथ 11 सदस्य भी बनाए जाएंगे. बूथ समितियों के अभिनंदन कार्यक्रम भी किए जाएंगे. बूथ समितियों के गठन का कार्य 5 दिसम्बर तक पूरा किया जाएगा. 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्ष का चयन होगा.
इसे भी पढ़ें : ‘अखिलेश सरकार में हुई Kumbh की घोर अनदेखी’, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर बोला हमला, कहा- आजम खान के भरोसे छोड़ दिया था कुंभ
इसके अलावा बैठक में ये निर्णय लिया गया कि मंडल अध्यक्ष की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच होगी. वहीं जिलाध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष के बीच की आयु निर्धारित की गई है. वहीं 27 दिसम्बर को बीजेपी बाल शहीद दिवस मनाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक