Bihar News: बिहार में 1 लाख से अधिक गरीब परिवारों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. बिहार में गरीब परिवारों के लिए 1 लाख 1 हजार 704 अधूरे पड़े आवासों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा में बताया कि इन आवासों का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष में ही पूरा कराने का आदेश सभी जिलों को दिया गया है.
दरअसल, बिहार में गरीब परिवारों के लिए स्वीकृत व अधूरे पड़े 1 लाख 1 हजार 704 आवासों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इस चालू वित्तीय वर्ष में ही इन आवासों का निर्माण कार्य कराने का आदेश सभी जिलों को दिया गया है.
‘पूरा कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित था’
बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार विधानसभा की पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल में दी. सदन में विधायक जिवेश कुमार ने प्रश्न पूछा था. बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सदन को बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 की अवधि में राज्य में इंदिरा आवास योजना के तहत कुल 18 लाख 3 हजार 871 लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में राशि दी गई, जिन्हें पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित था.
प्रथम किस्त का किया गाया भुगतान
अबतक 17 लाख 2 हजार 167 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है. वर्तमान में 1 लाख 1 हजार 704 आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इनमें से कुछ लाभार्थी की मौत हो चुकी हैं, तो कुछ लाभार्थी राज्य से अन्य राज्यों में पलायन कर गए हैं. इन सबकी समीक्षा कराकर लाभार्थी को आवास निर्माण कार्य पूरा कराकर सौंप दिया जाएगा. विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जिन लाभार्थी को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है. उनकी ही आवास का अग्रेतर किस्त का भुगतान करते हुए निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर में SI की नौकरी लगाने के नाम पर महिला पुलिस कर्मी पर ठगी का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें