Bihar Weather: बिहार में अब सर्दी की रंगत दिखाई देने लगी है. बीती रात मधुबनी में पारा लुढ़कने पर लोगों को ठिठुरन महसूस हुई. वहीं सीतामढ़ी, दरभंगा जिले में बीती रात पारा स्थिर रहा, लेकिन सर्दी के तेवर तीखे रहे. राजधानी पटना में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा 2 डिग्री से ज्यादा गिरने पर शहरवासियों को अब सर्द मौसम का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना जताई है.

तापमान में गिरावट जारी 

दरअसल, पटना, गया, जहानाबाद, बेतिया, मोतिहारी, बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, कटिहार, सारण, बक्सर, भोजपुर में कोहरे के साथ ही तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में तापमान में गिरावट जारी है. वर्तमान में न्यूनतम तापमान सामान्यतः 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है ठंड

बता दें कि सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकता है. इससे यातायात पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. विशेषकर रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी यह खुशखबरी