लखनऊ. यूपी में अब मौसम पूरी तरह करवट लेने को तैयार है. प्रदेश में कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ने वाली है. इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Fengal Cyclone) के चलते देश भर का मौसम में भी बदलाव होगा. तूफान की वजह से कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. जिसका सीधा असर यूपी के मौसम पर पड़ेगा. 28 नवंबर यानी आज यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
वहीं मौसम विभाग की मानें तो कुछ जगहों पर कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है. अब प्रदेश में लगातार पारा गिरता दिखाई देगा. जिससे हड्डियों को गला देने वाली ठंड का एहसास होगा. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग का मानना है कि 28 नवंबर यानी आज अमरोहा से लेकर रामपुर तक आसमान में धुंध देखने को मिल सकता है. मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें