लखनऊ. यूपी में अब मौसम पूरी तरह करवट लेने को तैयार है. प्रदेश में कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ने वाली है. इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Fengal Cyclone) के चलते देश भर का मौसम में भी बदलाव होगा. तूफान की वजह से कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. जिसका सीधा असर यूपी के मौसम पर पड़ेगा. 28 नवंबर यानी आज यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार है! जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर पुल से गुजर रहे लोग, मौज में जिम्मेदार, ‘जर्जर सिस्टम’ की कब होगी मरम्मत?

वहीं मौसम विभाग की मानें तो कुछ जगहों पर कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है. अब प्रदेश में लगातार पारा गिरता दिखाई देगा. जिससे हड्डियों को गला देने वाली ठंड का एहसास होगा. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- खुलेगी गठबंधन की गांठ! UP में शिंकजा कसने की तैयारी में पंजा, सपा पर कम हुआ भरोसा, विरोधियों को टक्कर देने कांग्रेस अपनाएगी अब ये रणनीति…

मौसम विभाग का मानना है कि 28 नवंबर यानी आज अमरोहा से लेकर रामपुर तक आसमान में धुंध देखने को मिल सकता है. मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया गया है.