विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले केटिगरिया गांव में एक घर में आग लग जाने से ग्रामीण का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हादसे में घर में रखा गेहूं-भूसा और खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई। घटना के बाद से ग्रामीण के पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। बीती रात को हुई इस घटना में मनोहर और विक्रम सिंह को भारी नुकसान हुआ है। 

READ MORE: इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत 

आग लगने की फ़िलहाल वजह सामने नहीं आ पाई है। ये आग लगी है, या फिर लगाई गई है, इस बात की पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम जरूर पहुंची, लेकिन तब तक सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। रात के समय अचानक से घर में आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m