Rising Rajasthan Summit 2024: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राजस्थान ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह आयोजन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य के औद्योगिक विकास को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है।
ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो में राजस्थान की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट पैवेलियन में राज्य की अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक धरोहर, उभरते उद्योग, और सरकार की विभिन्न योजनाओं को इंटरैक्टिव पैनलों के माध्यम से पेश किया जाएगा। साथ ही, स्मार्ट सार्वजनिक वितरण प्रणाली और ई-गवर्नेंस पहलों का भी प्रदर्शन होगा।
महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स को मिलेगा मंच
महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए विशेष पैवेलियन बनाए जाएंगे। इन पैवेलियन में महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स और सफल व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के सामने पेश करने का अवसर मिलेगा।
बड़ी कंपनियों की भागीदारी
इस प्रदर्शनी में टाटा, टोरेंट, महिंद्रा सिटी, हिंदुस्तान जिंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेके सीमेंट और जेके टायर जैसी कंपनियां अपने पैवेलियन लगाएंगी। इसके अलावा, असाही इंडिया ग्लास जैसी कंपनियां, जिन्होंने चित्तौड़गढ़ में फ्लोट ग्लास प्लांट स्थापित किया है, भी भाग लेंगी।
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
डेनमार्क और जापान सहित कई देशों के पैवेलियन इस एक्सपो में आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जैसे एचपीसीएल और गेल भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
निवेश में बड़े समझौते
राजस्थान सरकार अब तक 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर कर चुकी है। राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, जापान, सिंगापुर और अन्य स्थानों पर रोड शो और समिट्स आयोजित की गई हैं।
यह त्रि-दिवसीय समिट 9 से 11 दिसंबर 2024 तक जयपुर में आयोजित होगी। इसका उद्देश्य देश-विदेश की कंपनियों और निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। थीम आधारित सत्रों में जल सुरक्षा, सस्टेनेबल एनर्जी, हेल्थकेयर, पर्यटन, कृषि व्यवसाय और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो राज्य की पारंपरिक और आधुनिक औद्योगिक क्षमताओं को दुनिया के सामने पेश करने का एक अनूठा मंच साबित होगा।
पढ़ें ये खबरें
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा
- दर्दनाक सड़क हादसा: ओवर टेक करने के चक्कर में पिकअप की चपेट में आए 3 युवक, मौके पर हुई मौत
- सड़क किनारे खड़े युवक-युवती को अधेड़ सब इंस्पेक्टर ने दिखाया रौब, गाली गलौज कर दी धमकी, फिर हुआ कुछ ऐसा की मांगनी पड़ गई माफी
- Death Threat to PM Modi: पीएम नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन