शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से पांच नए सरकारी और 12 निजी मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे। जिससे न केवल एमबीबीएस की सीटें बढ़ेगी, बल्कि एमपी मेडिकल कॉलेजों के मामले में देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो जाएगा। पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 48 हो जाएगी। वहीं सीटों की संख्या भी 750 तक बढ़ जाएगी।   

READ MORE: विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला

मध्य प्रदेश में फिलहाल मेडिकल कॉलेज की संख्या 36 हैं, इस हिसाब से मध्य प्रदेश 10वें नंबर पर हैं, लेकिन पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद मध्य प्रदेश छटवें स्थान पर पहुंच जाएगा। इस हिसाब से सबसे ज्यादा डॉक्टर देश को देने के मामले में मध्य प्रदेश में फिर छटवें स्थान पर आ जाएगा। फिलहाल 72 मेडिकल कॉलेज के साथ तमिलनाडु सबसे आगे हैं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक 70 मेडिकल कॉलेज और उत्तर प्रदेश 68 मेडिकल कॉलेज के साथ तीसरे स्थान पर है।

मध्य प्रदेश में फिलहाल एमबीबीएस की 1200 सीटें हैं, लेकिन 750 सीटें और मिलने के बाद यह संख्या 1950 तक जाने का संभावना है। मध्य प्रदेश में फिलहाल 21 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 15 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, वहीं 12 नए प्राइवेट कॉलेज भी खोले जाने प्रस्तावित हैं। जिसके बाद इनकी संख्या 48 हो जाएगी। 

इन शहरों में खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज

  • राजगढ़
  • बुधनी (सीहोर जिला)
  • मंडला,
  • श्योपुर
  • सिंगरौली

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m