रायपुर..मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार के 5000 दिन पूर्ण होने की पूर्व बेला में रविवार 13 अगस्त को राजधानी रायपुर में प्रदेश की प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों और वन प्रबंधन समितियों का महासम्मेलन ’वन मड़ई 2017’ का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में 7887 वन प्रबंधन समितियां और 901 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां कार्यरत हैं, स्थानीय शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने हजारों प्रतिनिधि रायपुर आएंगे।
महासम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम सवेरे 11 बजे शुरू होगा। महासम्मेलन में वन और विधि मंत्री महेश गागड़ा, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वाणिज्यिक-कर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, स्वास्थ्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, खाद्य और ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल, महिला और बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड रामप्रताप सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ भरत साय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम श्रीनिवास मद्दी, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड डॉ. जे.पी. शर्मा और उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज टीकम टांडिया, विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महासम्मेलन ’वन मड़ई 2017’ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ और प्रदेश सरकार के वन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।