प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. सुतिपयापाठ जंगल में अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई.

ग्राम सुतियापाठ का एक आदिवासी बैगा लकड़ी काटने के लिए जंगल जा रहा था, जिसे एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली. ग्रामीण ने थाना सिंघनपुरी में लाश मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना हुई. गौरतलब है कि घोर नक्सली क्षेत्र में शामिल सिंघनपुरी में 26 जनवरी को वन एवं परिवहन मंत्री मो.अकबर ने थाना का उद्घाटन किया था. इससे आशंका जताई जा रही है कि कही मुखबिरी के शक में युवक की नक्सलियों ने हत्या तो नहीं की है.

कुछ दिन पहले तरेंगाव थाना अंतर्गत क्षेत्र में मुखबिर की शक पर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी, जिसके बाद आये दिन इन इलाके में पर्चे फेके कर ग्रामीणों को धमकाने व अपने पैठ जमाने के लिए ग्रामीणों की बैठक लेने की भी सूचना मिलती रहती है. इसलिए ग्रामीण हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी इन सभी बातों से इनकार कर रही है. जांच में जुटी पुलिस पीएम रिपोर्ट से कुछ खुलासा की उम्मीद लगाए हुए है.