Parliament Winter Session Live : शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज शुरू हुआ है. इससे पहले के दो दिन (25 और 27 नवंबर, 2024) विपक्ष की ओर से अडानी रिश्वतकांड को लेकर किए गए हंगामे के कारण बेकार गए और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. 26 नवंबर को संविधान दिवस था, इसलिए सदन की कार्यवाही नहीं हुई. फिर भी, विपक्ष ने फिर हंगाम किया, जिससे दोनों सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.

केंद्र सरकार को संभल मुद्दे पर भी घेरने की तैयारी कर रहे विपक्ष ने बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को कठघड़े में खड़ा कर दिया. सरकार की कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

संविधान की किताब हाथ में लेकर पहुंची थीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नाम पुकारा और हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंचीं और शपथ लीं. प्रियंका ने वायनाड में राहुल गांधी की खाली सीट पर हुए उपचुनाव में चार लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की, इससे आज से गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में होंगे.

राहुल ने PM मोदी पर फिर लगाया आरोप

संसद से बाहर निकलकर भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना जारी रखा. उन्होंने कहा कि गौतम अडानी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है, जो जेल में होना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है. वहीं, अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों ने भी इस मुद्दे पर हंगामा किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक