Ruturaj Gaikwad Smashed 7 Sixes in One Over: भारतीय घरेलू क्रिकेट में आज का दिन बेहद खास है. इस दिन साल 2022 में महाराष्ट्र के ओपन रुतुराज गायकवाड़ ने 1 ओवर में 7 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
Ruturaj Gaikwad Smashed 7 Sixes in One Over: क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन पर यकीन करना बेहद मुश्किल होता है. आपने अभी तक एक ओवर में 6 छक्के का रिकॉर्ड कई बार देखा या फिर सुना होगा. जब भी 1 ओवर में 6 छक्कों की बात होती है तो फैंस को युवराज सिंह और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के नाम याद आते हैं, लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है, जिसने एक ओवर में 7 छक्के ठोके थे. आज से ठीक 2 साल पहले आज ही के दिन यानी 28 नवंबर 2024 को उसने यह कमाल करके दुनिया को चौंका दिया था. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में यह कमाल किया था.
दरअसल, यह मुकाबला महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश के बीच हमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. गेंदबाज शिवा सिंह थे, जो यूपी के लिए खेल रहे थे. रुतुराज ने शिवा सिंह के एक ओवर में लगातार 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6 रन बनाए. इस ओवर में एक नो बॉल भी थी, जिसके कारण कुल 43 रन बने थे. यह लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर बन गया था.
रुतुराज की पारी का जलवा
रुतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों पर 220 रन की पारी खेली थी. उनकी पारी में 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे. उन्होंने गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी और महाराष्ट्र ने 50 ओवरों में 330/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करते उतरी यूपी की टीम
272 रन बना पाई थी. यह 50 ओवरों का मैच था. जीत के हीरो रुतुराज ही थे.
रुतुराज गायकवाड़ ने बनाया था ये रिकॉर्ड
रुतुराज गायकवाड़ के नाम 1 ओवर में सबसे ज्यादा 42 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ था. इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था, जिन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर डिवीजन के एक मैच में अलाउद्दीन बाबू के ओवर में 39 रन ठोके थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें