चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधिक घटना रोकने के लिए आदतन बदमाशों को चिन्हित कर पुलिस द्वारा एक अनोखी कार्रवाई की गई है। एरोड्रम थाना प्रभारी ने बदमाशों को थाने पर बुलाकर अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। साथ ही बोर्ड पर उनके अपराध लिखवाए गए और उन्हें समझाइए दी गई है।

लोगों से डर कर पेड़ पर चढ़ा भालू! फिर हुआ ये…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

इंदौर के एरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पिछले दिनों आदतन बदमाशों की एक लिस्ट तैयार की गई थी। जिन लोगों ने पिछले कुछ माह में अपराध किया उन्हें चिन्हित किया गया था। इसके बाद उन्हें थाने पर बुलवाकर अपराध नहीं करने और अच्छे से जीवन यापन करने की शपथ दिलाई गई है।

मनचले को युवती के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बीच चौराहे चप्पलों से की धुनाई, फिर हाथ जोड़े, पैर छूए कान पकड़कर माफी भी मांगी, Video वायरल

इसके साथ ही उन्हें समझाइश दी कि अगर आप अपराध से दूर रहेंगे तो बेहतर परिवार का पालन और अच्छे समाज का निर्माण कर सकेंगे। इसी के चलते अनोखे रूप से उनके द्वारा किए गए अपराधों को उनके ही द्वारा बोर्ड पर लिखवाया गया। इसके बाद तमाम अपराधों से दूर रहने की उन्हें शपथ भी दिलाई गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m