शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले में कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इंदौर हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के द्वारा एक याचिका लगाई गई है, जिसमें सप्रे की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि अभी कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जल्द ही सुनवाई की तारीख मिलेगी।
READ MORE:ग्वालियर स्वर्ण रेखा नदी मामला: हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने नगर निगम को अभी तक किए कामों के सोशल ऑडिट कराने की दी सलाह
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में निर्मला सप्रे को अपने साथ नहीं बैठाने का फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दलबदल कानून के अंतर्गत निर्मला सप्रे की सदस्यता समाप्त करने के लिए आवेदन भी दिया है। लेकिन तीन बार नोटिस देने के बाद निर्मला सप्रे ने अब तक कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया है।
READ MORE: मुख्य सचिव को हाईकोर्ट का अवमानना नोटिसः जवाब देने पेश नहीं हो रहे सरकारी वकील, अधिकारियों की हो रही पेशी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीना में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में निर्मला सप्रे के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गई थी। उन्होंने चुनाव में सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के विरुद्ध काम किया। परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक