राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव जर्मनी पहुंच गए है। यूके के बाद जर्मनी में भी मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। जर्मनी के म्यूनिख में भारत के महावाणिज्य दूत शशत्रुघ्न सिन्हा और इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा हरगोविंद सिंह ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में जर्मनी भाषा के इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। जर्मनी में रोजगार की कई संभावनाएं हैं। प्रदेश से जर्मनी जाने वाले कई लोगों को जर्मनी भाषा की दिक्कत आती है। मध्य प्रदेश में ऐसे इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे, जिनमें जर्मनी सहित अन्य भाषाएं सिखाई जा सकें।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन यादव का UK दौरा: मुख्यमंत्री ने कहा- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि, MP में निवेश के सुनहरे अवसर

विकास के खुलेंगे नए द्वार

वहीं सीएम ने बताया कि मैंने बवेरियन स्टेट चांसलरी के प्रमुख डॉ. फ्लोरियन हेरमैन से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि जर्मनी और एमपी के बीच संबंध मजबूत रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने कुशल लोगों को वहां भेज सकते हैं और बदले में हमें उनकी तकनीक मिलेगी। इससे विकास के नए द्वार खुलेंगे। जर्मनी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं, उन्हें हमारे कुशल लोगों का लाभ मिल सकता है और हम उनकी विकसित तकनीक का उपयोग व्यवसायों में कर सकते हैं।

यूके के बाद जर्मनी दौरे पर मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि सीएम डॉ. यादव 3 दिवसीय यूके के दौरे के बाद 28 और 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। वे 28 नवंबर को सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इसके बाद डॉ. यादव SFC Energy का भ्रमण करेंगे। वे बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे। सीएम इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। जिसमें कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी। डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। “फ्रेंड्स आफॅ एमपी” के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमे लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: लंदन में हुई MP की तारीफ: ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ कार्यक्रम में बोले CM डॉ. मोहन- दिन दुगनी रात चौगुनी कर रहा तरक्की, मोदी की नेतृत्व क्षमता को दुनिया ने स्वीकारा

सीएम डॉ. यादव 29 नवंबर को स्टटगार्ट स्थित LAPP Group की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों से “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज इन मध्यप्रदेश’’ विषय पर राउंडटेबल मीटिंग होगी, जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे। स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भ्रमण भी करेंगे। यह म्यूजियम जर्मनी का एक प्रमुख प्राकृतिक ऐतिहासिक म्यूजियम है, जिसमें प्राचीन जीवाश्म और डायनासोर के अवशेषों का विशाल संग्रह है, म्यूजियम की स्थापना 1791 में हुई थी, इसमें 11 मिलियन से अधिक वस्तुएं संग्रहित है। यह जर्मनी का सबसे बड़ा म्यूजियम है इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे। वे फ्रैंकफर्ट से रात 8 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m