मथुरा. बांग्लादेश में पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ‘बांग्लादेश में क्या हो रहा है, देखिए, वहां इस्कॉन के पुजारी ने हिंदुओं से उनकी सुरक्षा के लिए एकजुट होने का आग्रह किया, उस व्यक्ति को उठाकर जेल में डाल दिया गया और कोर्ट में भी बेल नहीं मिली सीधे जेल’

उन्होंने कहा सनातनियों से कहा कि आपके आसपास क्या हो रहा है उसे भी ध्यान रखिए. बांग्लादेश में जो हिंदू आवाज उठा रहे हैं उन पर पुलिस लाठियां बरसा रही हैं. हिंदुओं के घरों पर आक्रमण हो रहे हैं. कोई भी कहीं भी मिल जा रही है तो टोल के टोल जाकर कुछ तथाकथित लोग उन्हें मार रहे हैं, जला रहे हैं. हिंदुओं की रक्षा के लिए एक पुजारी ने ये कह दिया कि एक हो जाओ नहीं तो परिस्थिति विकट होगी, तो उन्हें उठाकर जेल में डाल दिया गया.

इसे भी पढ़ें : ‘बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम जैसे मंदिर’, स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान

हमें जागना चाहिए- देवकीनंदन

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कब तक चुपचाप सिर्फ देखते रहेंगे. हमें जागना चाहिए. हम जो सनातन बोर्ड की बात कर रहे हैं वो इसलिए कर रहे हैं. ताकि कम से कम कोई नहीं भी आए तो हम खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम हों. अपने मंदिर, अपनी गऊ माता, अपने लोग, अपनी बहन-बेटियों की रक्षा करने में सक्षम हों.