Chandigarh Bomb Blast Update : तीन दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाके की जांच में लारेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया है। धमाके में शामिल एक क्लब संचालक गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
इस क्लब संचालक के खिलाफ तीन से चार केस दर्ज हैं और वह पहले जेल जा चुका है। 2018 में यह संचालक उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसने चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर के करीबी सहयोगी सहदेव सलारिया पर गोलीबारी की थी। उस समय भी इसके लारेंस गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई थी।
धमाके से पहले हुआ था विवाद
पुलिस जांच के दौरान एक फोन कॉल का खुलासा हुआ है, जो धमाके से करीब एक हफ्ते पहले क्लब संचालक को आई थी। यह कॉल लारेंस गैंग के करीबी काली के गुर्गे ने की थी। कॉल के दौरान काली के गुर्गे और क्लब संचालक के बीच बहस और गाली-गलौच हुई। बताया जा रहा है कि काली क्लब संचालक से पैसे के लेन-देन को लेकर नाराज था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। प्राथमिक जांच में यह मामला जबरन वसूली का नहीं, बल्कि निजी रंजिश का लग रहा है।
धमाके की घटना
मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे, बाइक पर सवार युवकों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित सेविल बार एंड लाउंज और डीओरा क्लब के बाहर बम फेंके। इस धमाके से क्लब के शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर रैपर बादशाह भी सेविल बार और लाउंज क्लब के सह-मालिकों में से एक हैं।
लारेंस गैंग ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर धमाकों को लेकर पोस्ट किया था, जिसे कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्ट किस फोन से और कहां से अपलोड की गई थी।
- Rajasthan News: झुंझुनू में Bulldozer Action, कार्रवाई से मचा हड़कंप
- ‘भारत को कट्टर हिंदुओं का देश बनाना है’, निवाड़ी पहुंची हिंदू एकता पदयात्रा, धीरेंद्र शास्त्री ने खुले मंच से कही ये बड़ी बात
- ‘तू चीज बड़ी है मस्त…’: पंचायत ऑफिस में काम की जगह चल रहा तमाशा, रील बनाते दिख रहे कर्मचारी
- झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, वीडियो जारी कर इंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछा तीखा सवााल
- मासूम को शमशान घाट में जिंदा जलाने वाले सनकी आशिक को कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा, एकतरफ़ा प्रेम में 2 साल पहले वारदात को दिया था अंजाम