Chandigarh Bomb Blast Update : तीन दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाके की जांच में लारेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया है। धमाके में शामिल एक क्लब संचालक गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
इस क्लब संचालक के खिलाफ तीन से चार केस दर्ज हैं और वह पहले जेल जा चुका है। 2018 में यह संचालक उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसने चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर के करीबी सहयोगी सहदेव सलारिया पर गोलीबारी की थी। उस समय भी इसके लारेंस गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई थी।
धमाके से पहले हुआ था विवाद
पुलिस जांच के दौरान एक फोन कॉल का खुलासा हुआ है, जो धमाके से करीब एक हफ्ते पहले क्लब संचालक को आई थी। यह कॉल लारेंस गैंग के करीबी काली के गुर्गे ने की थी। कॉल के दौरान काली के गुर्गे और क्लब संचालक के बीच बहस और गाली-गलौच हुई। बताया जा रहा है कि काली क्लब संचालक से पैसे के लेन-देन को लेकर नाराज था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। प्राथमिक जांच में यह मामला जबरन वसूली का नहीं, बल्कि निजी रंजिश का लग रहा है।

धमाके की घटना
मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे, बाइक पर सवार युवकों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित सेविल बार एंड लाउंज और डीओरा क्लब के बाहर बम फेंके। इस धमाके से क्लब के शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर रैपर बादशाह भी सेविल बार और लाउंज क्लब के सह-मालिकों में से एक हैं।
लारेंस गैंग ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर धमाकों को लेकर पोस्ट किया था, जिसे कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्ट किस फोन से और कहां से अपलोड की गई थी।
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष
- MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी

