नितिन नामदेव, रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में रायपुर दक्षिण उपचुनाव में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक सुनील सोनी की प्रचंड जीत पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सुनील सोनी की आवाज मजबूत रहेगी और वह क्षेत्र की जनता के हित में काम करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ी राजभाषा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। प्राइमरी शिक्षा में इसे महत्व दिया जा रहा है और सरकारी कार्यों में इसके उपयोग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा कि, डॉ सिंह ने कहा कि शीतकालीन सत्र में प्रदेश की जो मुख्य समस्याएं है उनका निराकरण होगा, इसके लिए सरकार की तैयारी भी पूरी है।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की है, पार्टी का कहना है कि 16 से 20 दिसंबर तक किया गया है। सत्रावधि के मध्य में 18 दिसंबर को बाबा गुरूघासीदास की जयंती है, जिसके मद्देनजर व्यापक कार्यक्रमों की दृष्टि से प्रदेश के अधिकतर विधानसभा सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होने में असुविधा होगी। कांग्रेस की शीतकालीन सत्र की तारीख बदलने की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि 4 दिन का सत्र होने वाला है और 18 दिसंबर को छुट्टी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H