लक्षिका साहू, रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ‘जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, जनजातीय समाज की परंपराओं को अन्य समाज को सीखना चाहिए. जनजातीय समाज में दहेज के नाम पर बहू-बेटियां कभी नहीं जलती. जनजातीय समाज चाहता है कि उनकी घर में बेटी पैदा हो.

सीएम ने कहा, हमारी सरकार जनजातीय समाज के उत्थान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. जनजातीय गौरव दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों, पदयात्रा, राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव और जिलों से लेकर प्रदेश स्तर तक जनजातीय गौरव दिवस मनाकर हमने समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करने का प्रयास किया है.

जनजातीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय के कहा, कार्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा विभाग को बधाई देता हूं. जनजातीय को लेकर 40 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम हुए. आदिवासी समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली और समृद्ध रही है. सनातन संस्कृति और जनजाति संस्कृति एक साथ प्रारंभ हुआ है.जनजाति समाज और सनातन के साथ राम का नाम जुड़ा है. जनजाति समाज सनातन समाज का उद्गम है. प्रभु श्रीराम ने 10 साल छत्तीसगढ़ में बिताया है. जनजाति समाज के लोगों के साथ राम ने समय बिताया है. पेड़ पौधों में भी जनजाति समाज ईश्वर को देखता है. जनजाति समाज से अन्य समाज के लोगों को सीखना चाहिए.

अटल बिहारी वाजपेई ने जनजाति समाज को आगे बढ़ाने का किया काम

सीएम साय ने कहा, जनजाति समाज को आगे बढ़ाने का काम अटल बिहारी वाजपेई ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. शहीद वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के दांत खट्टा कर दिए. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, आज जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास संगोष्ठी कार्यक्रम में सभी का अभिनन्दन है. 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया. जनजातीय अस्मिता के लिए लड़ने वाले महान सपूतों को याद किए. 13 नवंबर को जनजातीय गौरव पदयात्रा निकाले थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हुए.

पीएम मोदी ने बढ़ाया जनजातीय लोगों का मान सम्मान

साय ने कहा, जनजातीय समाज के विकास के लिए अटल सरकार ने जनजातीय कल्याण मंत्रालय का गठन किया. जनजातीय लोगों का मान सम्मान पीएम मोदी ने बढ़ाया. राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज से द्रौपदी मुर्मू हैं. 2 अक्टूबर से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना लांच की है. इसके लिए पीएम मोदी ने 80 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री अतुल जोग, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक