कुंदन कुमार, पटना. Bihar Land Survey: राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सरकार जमीन सर्वे के नियम को बदलने जा रही है. 13 पुराने नियमों को बदलकर सरकार नए प्रस्ताव तो कैबिनेट में लाने जा रही है.
‘नए प्रस्ताव का मसौदा तैयार’
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, हम पुराने नियमों में से 13 नियमों में बदलाव कर छूट देने जा रहे हैं. यह प्रस्ताव ऐसा है, जिससे किसी भी गरीब को कोई दिक्कत नहीं होगी. सरकार ने इस प्रस्ताव का मसौदा तैयार कर लिया है. जल्दी से प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर पेश किया जाएगा और सरकार जो पुराने जमीन सर्वे का जो नियम है उसे बदल देगी.
‘जमीन से नहीं होना पड़ेगा बेदखल’
उन्होंने कहा कि, नियम बदलने के पीछे की कवायत है कि कई लोगों के पास कागजात नहीं है. वहीं, कई लोगों के कागजात पानी में गल गए या बाढ़ में बह गए, उन लोगों को इसमें बहुत ज्यादा हम लोग सुविधा देने जा रहे हैं. किसी को भी जमीन से बेदखल नहीं होना पड़ेगा. सरकार ऐसा नियम ला रही है कि हर व्यक्ति अपना सर्वे करा लेगा.
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा पर मौन क्यों हैं नीतीश कुमार? प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा- ऐसे लोग…
72 घंटे के अंदर होगी कार्रवाई- दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कल बुधवार को कहा था कि, भूमि सर्वे को लेकर अब तक 47 लाख परिवार जमीन कागजात कावेरीफिकेशन करा चुके हैं. बाकी लोग भी अपना वेरिफिकेशन करवाने में लगे हैं. सरकार के तरफ से उन पर कोई दबाव नहीं है. समय की कोई बाध्यता नहीं है, जितना समय लगे वह अपना कागज दुरुस्त करें. आम जन प्रतिनिधि सरकार का सहयोग करें.
उन्होंने कहा था कि, सर्वे में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है या कोई भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आता है, तो महज 72 घंटे के अंदर ऐसे मामलों को लेकर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- ‘नियम-कायदा से चलता है सदन’, तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के खिलाफ ही की कार्रवाई की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें