लखनऊ. संभल में मंदिर और मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है. सांसद डिंपल यादव ने कहा, हम लोकसभा में संभल पर चर्चा चाहते हैं. स्पीकर साहब से हमें चर्चा का आश्वासन मिला है. यह एक तरह का रोडमैप है. पुलिस वाले जिस तरह लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. पहले वह एफआईआर लिखवाते हैं, फिर उनसे वसूली करते हैं.

इसे भी पढ़ें- मनचले टीचर का ‘ट्रीटमेंट’: छात्राओं को शिक्षक भेजता था अश्लील वीडियो और मैसेज, स्कूल पहुंचकर परिजनों ने कर दी कुटाई, देखें VIDEO

वहीं संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा, “पूजा स्थल अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है, और हम इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं. हमने आज स्पीकर से मुलाकात की और इस पर चर्चा करने का मौका मांगा. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि संसद द्वारा बनाए गए कानून, पूजा स्थल अधिनियम का सही तरीके से पालन हो और बार-बार दर्ज की जा रही ऐसी याचिकाओं पर लगाम लगनी ज़रूरी है.

इसे भी पढ़ें- प्यार, प्रताड़ना और ‘मोहब्बत’ का अंतः GF को इन चीजों के लिए टार्चर करता था BF, तंग आकर महिला पायलट ने की आत्महत्या, ऐसे हुआ ‘LOVE स्टोरी’ का The End…

कैसे शुरू हुआ विवाद

बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे. सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ.

इसे भी पढ़ें- खाकी पर ‘घूसखोरी’ का दाग: सिपाही ने 2021 में SP समेत 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ की थी शिकायत, 3 साल तक दर्ज नहीं हुई FIR, अब…

इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई, जिसमें 3 युवकों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं SP के पैर में गोली लगी है. CO संभल सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शहर के कई इलाकों में दंगे की स्थिति बनी हुई है. मामले में करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.