जेपीसी की बैठक में कमेटी के सदस्यों द्वारा समय बढ़ाने की मांग पर जेपीसी अध्यक्ष जंगदबिका पाल ने सदन में प्रस्ताव पेश किया. जिसे पारित कर कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. लोकसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ गया. आज भी सदन में चर्चा पूरी नही हो सकी.

Waqf Amendment Bill : शीतकालीन सत्र में नही लाया जाएगा वक्फ संशोधन बिल, बढ़ सकता है संसदीय समिति का कार्यकाल

वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई कमेटी को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन कल यानि 29 नवंबर को रिपोर्ट पेश करना था. लेकिन कमेटी में शामिल विपक्ष के सांसदो व कई सदस्यों ने जेपीसी की बैठक में सुझाव रखा कि अभी भी कई राज्यों के स्टेक होल्डर ने कमेटी के सवालों का जवाब नही दिया और कई स्टेक होल्डरों से चर्चा बाकी है. जिस पर कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने सदन में आज प्रस्ताव लाया जिस पर सदन ने कमेटी का कार्यकाल बजट सत्र के अंतिम दिन तक बढ़ा दिया है. कमेटी अब बजट सत्र के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि वक्फ संशोधन बिल इस सत्र में नही लाया जाएगा .

ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

पहला सत्र हंगामे में स्थगित, संभल बवाल और अडानी पर चर्चा की मांग
सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई, लेकिन
विपक्षी दलों ने अडानी रिश्वतकांड और संभल विवाद को लेकर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामें के लोकसभा स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दिया. दोपहर 12 बजे के बाद कार्यवाही फिर से शुरू हुई. इस दौरान जेपीसी के प्रमुख जगदंबिका पाल ने और समय की मांग करते हुए कार्यकाल बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव सदन में पेश किया जिसे पारित कर दिया गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H