देहरादून. भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव आगे खिसका दिए हैं. संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के दूसरे पखवाड़े में जिला और मंडल समितियों के चुनाव हो सकते हैं. अगले महीने निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की आशंका है, जिसके चलते भाजपा ने संगठन चुनाव आगे बढ़ाया दिया हैं.

इसे भी पढ़ें- 9 महीने में पूरा होना था काम, लेकिन अब तक अधूरा पड़ा रैन बसेरा का काम, बेघर लोग फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर, जिम्मेदारों पर कब होगा कार्रवाई?

केदारनाथ उपचुनाव के पहले बीजेपी जिला और मंडल अध्यक्षों के चुनाव कराने की तैयारी में थी. सभी बूथों पर कमेटियों का गठन 30 नवंबर तक करना था, लेकिन अब बीजेपी का शहरी निकायों के चुनाव पर ध्यान है. जिसके कारण संगठन चुनाव आगे खिसका दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सिर्फ जानवरों के बारे में नहीं…इंसानों का भी ख्याल… जानिए SC ने जिम कॉर्बेट को लेकर क्यों कहीं ये बात

बता दें कि नगर निकायों के चुनाव दिसंबर माह में हो सकते हैं. इस हिसाब से शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस सप्ताह ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी भी मिल सकती है.