बहराइच. मिहीपुरवा ब्लॉक के एडीओ पंचायत ऑफिस में सफाई कर्मियों का डांस करते हुए रील्स बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. इसी बीच किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. जो अब तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में डांस कर रहा व्यक्ति सफाई कर्मी बताया जा रहा है. जो ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर डांस कर रहा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी सरकारी जगहों पर तो कभी सार्वजनिक जगहों के तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. गुरुवार को ही देवरिया का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शख्स हथियार लेकर रील बना रहा है. सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा बसडीला गांव में रहने वाले अंगद यादव नामक के युवक ने पिस्टल लहराते हुए और हथियारों के साथ ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ गाने पर एक रील बनाई थी. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने उसे बिना देरी किए गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
वहीं बीते 25 नवंबर को भी मेरठ का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक दूल्हा सरेराह वाहन चालक की पिटाई कर रहा है. वायरल वीडियो में दूल्हा किसी फिल्मी हीरो की तरह चलती हुई गाड़ी पर चढ़कर उसकी खिड़की से अंदर घुस जाता है. दूल्हे के इस करानामे ने सबको हैरान कर दिया है, इंटरनेट यूजर्स दूल्हे की हिम्मत और उसके फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : दूल्हे को आया जबरदस्त गुस्सा, चलती गाड़ी पर हीरो की तरह चढ़ा, जानिए पूरा मामला
इससे पहले 22 नवंबर को भी एक झांसी का एक वीडियो सामन आया था. इस वीडियो में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्राओं का डांस था. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्राएं संविधान दिवस समारोह में सपना चौधरी के गानों पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो में छात्राओं के साथ साथ शिक्षक भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें