कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक युवती ने अपने ही परिवार को लाखों का चूना लगा दिया. बैंक में 20 लाख रुपए कीमत के 25 तोला सोने के जेवर लॉकर में रखवाने के नाम पर बेटी अपनी मां को बैंक ले गई और मां को बैंक में बैठाकर जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई. भाई ने बहन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद भाई ने थाने में शिकायत की. वहीं पुलिस ने भाई की शिकायत पर बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, शहर के नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले जयप्रताप सिंह सिकरवार खेती किसानी का काम करते हैं. कुछ साल पहले उसने अपनी बहन मोनिका सिकरवार की शादी की थी, लेकिन उसका और पति का झगड़ा होने लगा और वह पति से अलग रहने लगी, कुछ समय तक तो वह परिवार के साथ रही. फिर अलग कमरा लेकर अपने दोस्त के साथ रह रही थी, लेकिन उसका घर आना जाना था. एक दिन मोनिका माता-पिता के पास घर पर आई और मां को सलाह दी कि आज कल चोरियां बहुत ज्यादा हो रही है और इसकी सुरक्षा के चलते उसने बैंक में लॉकर खोला है.

इसे भी पढ़ें- NRI की भूख हड़ताल: प्रशासन ने 4 दिन बाद ली सुध, पिछले ढाई महीने से FIR दर्ज करने के लिए भटक रहा गौरव

वह भी अपना जेवर बैंक के लॉकर में रख दें, जिससे जेवर सुरक्षित रहेंगें. दो दिन के प्रयास के बाद मां तैयार हुई और वह अपनी मां को लेकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक पर पहुंची. वह मां को बैंक में बैठाकर अंदर चली गई. इधर, मां लॉकर में जेवर रखने गई बेटी का इंतजार करती रही, लेकिन वह वापस नहीं आई. इसके बाद मां ने बेटे को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचा बेटा मां को घर छोड़कर बहन की तलाश में लग गया.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता

उसने बहन को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था. जब उसका पता नहीं चला तो भाई थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने भाई की शिकायत के आधार पर बैंक से जानकारी ली, तब जाकर पता चला कि मोनिका ने कोई जेवर बैंक में जमा नहीं किया है. हालांकि, पुलिस ने भाई के शिकायत पर खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m