गोंडा । भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( NADA ) ने कड़ा एक्शन लिया और उनको चार साल के लिए बैन कर दिया। बजरंग पूनिया पर लगे बैन पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये लोग सरकार और फेडरेशन के नियमों का पालन नहीं करते हैं। ये ना ट्रायल देना चाहते है और ना ही नेशनल खेलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा पर सपा के पूर्व सांसद ने की सीबीआई जांच की मांग, बोले- जियाउर्रहमान बर्क दंगा कैसे भड़काएंगे ?
फेडरेशन का नियम नहीं मानते हैं
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने बताया, फेडरेशन और खेल के नियम नहीं मानना चाहते हैं, उसी का प्रतिफल है कि इन पर बैन लगा हैं। इनको लगा की नाडा भी इनके कंट्रोल में है, ये लोग किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं करना चाहते हैं, जिसके कारण इन्हें बैन किया गया है। खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है और अपना स्थान बताना पड़ता है। जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होती है।
यह भी पढ़ें : खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा
बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र चुनाव और सीएम चेहरे को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा, पिछली बार ही महाराष्ट्र की जनता ने फडणवीस को सीएम मान लिया था लेकिन उन्होंने सैक्रिफाइस किया। महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा और देवेंद्र का नाम सबसे आगे है। प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि संसद में उनका स्वागत है, बाहर और अंदर के माहौल में अंतर है, अब सब रिकार्ड होगा, उनको सोच समझकर बोलना पड़ेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें