Indian Navy : बुधवार को इंडियन नेवी ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की. नेवी ने यह टेस्टिंग न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात से की है. आईएनएस अरिघात को 2017 में लॉन्च किया गया था. अरिघात 4 मिसाइलों से लैस होगी जिसकी मारक क्षमता 3500 किलोमीटर रेंज होगी. इस सबमरीन को को इंडियन नेवी के शिप बिल्डिंग सेंटर में बनाया गया है. इसका कुल वजन 60 हजार क्विंटल यानि 6 हजार टन है.

इस डिफेंस सिस्टम को अलग-अलग रेंज से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से सुरक्षा के लिए बनाया गया है जिसमें दुश्मन मिसाइलों को माग गिराने वाली दो लेयर पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम की इंटरसेप्टर मिसाइलें बनाई गई है. पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइल ज्यादा ऊंचाई पर जाकर दुश्मन देशों की मिसाइल या फिर किसी अन्य हवाई खतरे को भांप कर उसे नष्ट कर सकती है. वही एडवांस्ड एयर डिफेंस कम उंचाई वाले हवाई खतरे को तबाह करने के लिए बनाया गया है. ये मिसाइल 5000 किमी से ज्यादा दूरी के टारगेट्स को हवा में खत्म कर सकती है. 4 बैलिस्टीक मिसाइलों से लैस आईएनएस अरिघात 112 मीटर लंबा व 11 मीटर चौड़ा है यह समुद्र की सतह पर 12 से 15 समुद्री मिल प्रतिघंटा तथा पानी के भीतर 28 समुद्री मील प्रतिघंटे की स्पीड से चल सकता है.

Sheikh Hasina: यूनुस सरकार पर भड़की शेख हसीना, बोलीं- चिन्मय दास की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण, तत्काल रिहा करे सरकार

इंडियन नेवी में अब दो न्यूक्लियर सबमरीन
इंडियन नेवी में आईएनएस अरिघात के साथ दो न्यूक्लियर सबमरीन शामिल हो जाएगें, पिछले 5 सालों में दो सबमरीन को लांच किया गया है. वही एक सबमरीन पर टेस्टिंग की जा रही है. इससे पहले आईएन अरिहंत को लांच किया गया था. आईएनएस अरिघात उसी का अपडेटेट सबमरीन है. इन सबमरीन के माध्यम से दुश्मन देशो पर परमाणु हमले किए जा सके है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H