पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. बारदाने की किल्लत को लेकर किसानों ने फिंगेश्वर के खरीदी केंद्रों में जमकर हंगामा मचाया. हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आया. राइस मिलो में पहुंचकर अफसर ने बारदाने का बंदोबस्त किया, फिर देर शाम तक 40 केंद्रों में मिलर्स ने पुराना बारदाना पहुंचाया.

आज सुबह से ही जिले के धान खरीदी केंद्रों में किसानों का हंगामा शुरू हो गया था. फिंगेश्वर के बेलटूकरी केंद्र में किसान नेता तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में किसानों ने धान से लदे वाहनों से रास्ता जामकर हंगामा किया. वहीं चरोदा केन्द्र में खरीदी केन्द्र प्रबंधन द्वारा बारदाने विक्रय को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया था. यहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोला. धान खरीदी में सरकार को नाकामी का आरोप लगाया. हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने बारदाने का जुगाड़ शुरू किया. जिलेभर के राइस मिलो में पहुंचकर राजस्व फूड अफसर ने लाखों बारदाने अपने कब्जे में लिए, जिसे जरूरत के आधार पर खरीदी केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है.

हड़ताल पर गए मिलरों ने बढ़ाई समस्या

विभिन्न मांगों को लेकर मिलर हड़ताल पर चले गए हैं. धान के उठाव के लिए किसी ने भी पंजीयन नहीं कराया है. इन्हीं के कारण बारदाने की किल्लत हुई है. खरीदी नीति में उठाव को भी प्राथमिकता में रखा गया था. जिले के 90 खरीदी केन्द्रों में से आधे केंद्र की बफर लिमिट पार हो गई है. ऐसे में उठाव नहीं होने से भी आगे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

75 हजार मिट्रिक टन से ज्यादा की हो चुकी खरीदी

जिले में 14 नवम्बर से जारी धान खरीदी अभियान के तहत 75 हजार 154 मिट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है, जिसमें जिले के 16 हजार 143 किसान लाभान्वित हो चुके हैं. धान खरीदी के विरुद्ध किसानों को 172 करोड़ 85 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. जिले में 80 प्रतिशत सीमांत कृषक लाभान्वित हुए हैं.

किसानों को नहीं होगी समस्या : डीएमओ

डीएमओ अमित चन्द्राकर ने बताया कि जिले में मिलर्स द्वारा स्ट्राइक की वजह से पुराने बारदाने की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी. विशेष नीति के तहत जिले में उपलब्ध 100 प्रतिशत खाली पीडीएस बारदाने को समितियों मे पहुंचाया गया है. धान खरीदी की बढ़ती गति को देखते हुए विशेष रणनीति के तहत आज जिला स्तरीय टीम बनाकर सभी उपार्जन केंद्रों मे मिलर्स पुराने बारदाने की व्यवस्था की है, जिसका परिणाम है कि आज ही 40 उपार्जन केंद्रों में मिलर्स ने पुराना बारदाना पहुंचाया है. कल तक शेष केंद्रों में बारदाना पहुंच जाएगा. जिले में धान खरीदी निर्बाध रूप से हो रही है, जिससे किसानों को सहुलियत हो रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक