संभल हिंसा के बाद 29 नवंबर को जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज, डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए.
गुरुवार को अधिकारियों ने गेस्ट हाउस में उलेमाओं के साथ बैठक की. जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन और उलेमाओं ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. उलेमाओं और धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों में ही नमाज अदा करेंगे. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें : संसद में होगी संभल की चर्चा! लोकसभा स्पीकर से सपा सांसद डिंपल यादव और जियाउर रहमान ने की मुलाकात, दंगे को लेकर हुई ये बात…
उधर डीआईजी मुनिराज ने बताया कि जामा मस्जिद के आसपास वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई है. बहरहाल पुलिस प्रशासन संभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें