इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश की बीजेपी नेत्री नाजिया इलाही खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर कहा कि इसमें संशोधन की नहीं बल्कि समाप्त करने की जरूरत है। कुरान पाक में कही भी इसका जिक्र नहीं है। देश संविधान से चलेगा, जो संविधान को नहीं मानेंगे, वे पाकिस्तान चले जाए।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत लगातार जारी है। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता नाजिया इलाही खान ने वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इसे संशोधन की नहीं बल्कि खत्म करने की जरूरत है। कुरान पाक में कही भी वक्फ बोर्ड का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड न ही अल कुरान में लिखा हुआ है और न ही संविधान में लिखा हुआ है। यह बात मैं पिछले चार साल से बोल रही हूं। सुप्रीम कोर्ट के अंदर मैंने परिसर में भी यह बात बोली थी।

ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: फिर डरी मोदी सरकार! इस सत्र पेश नहीं करेगी वक्फ संशोधन बिल, जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने सदन में प्रस्ताव पारित

नाजिया इलाही खान कहा कि अगर मुसलमान बोलते है कि वक्फ बोर्ड शरिया का एक हिस्सा है, तो मुझे अल कुरान के अंदर से दिखा दो। उन्होंने कहा कि और हम शरिया को क्यों मानेंगे। हम क्या जिन्ना को मानते है, मुसलमान क्या जिन्ना को मानता है, अगर जिन्ना को मानता है तो टिकट टू पाकिस्तान, यहां रहना है तो संविधान मानना है। नाजिया ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड एक कंपलीट लैंड माफिया है। इसके अलावा कुछ नहीं है। लाखों लोग जो मेरे परिचय में है, उन मुसलमानों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ केस कर के रखा हुआ है।

ये भी पढ़ें: AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड की मांग- लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, मस्जिदों पर दावे को लेकर दखल दे सुप्रीम कोर्ट

इस सत्र पेश नहीं होगा वक्फ संशोधन बिल

आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई कमेटी को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन कल यानि 29 नवंबर को रिपोर्ट पेश करना था। लेकिन कमेटी में शामिल विपक्ष के सांसदो व कई सदस्यों ने जेपीसी की बैठक में सुझाव रखा कि अभी भी कई राज्यों के स्टेक होल्डर ने कमेटी के सवालों का जवाब नही दिया और कई स्टेक होल्डरों से चर्चा बाकी है। जिस पर कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने सदन में आज प्रस्ताव लाया, सदन ने कमेटी का कार्यकाल बजट सत्र के अंतिम दिन तक बढ़ा दिया है। कमेटी अब बजट सत्र के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि वक्फ संशोधन बिल इस सत्र में नही लाया जाएगा।

बीजेपी प्रवक्ता नाजिया खान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m