ED Raid On Raj Kundra: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आई है। पोर्नोग्राफी (Pornography) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ईडी ने एक साथ छापा मारा है। ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के अलावा यूपी में भी 10 से ज्यादा जगहों पर तलाशी ली जा रही है।

गुजरात में नकली डॉलर छापने की फैक्टीः ऑस्ट्रेलिया में 20 साल रहने के बाद लौटे शख्स ने रचा पूरा खेल, जानिए क्या है इस हाई प्रोफाइल गोरखधंधे की पूरी कहानी?- Fake Australian Dollar

दरअसल ईडी ने मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील सामग्री तैयार करने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सहित कई अन्य लोगों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की है।

Birsa Munda: बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन, एक्सीडेंट के बाद RIMS में चल रहा था इलाज

बता दें कि  कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दो महीने जेल में बिताने के बाद वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं।

Cyclone Fengal: तमिलनाडु में ‘फेंगल’ मचाएगा कोहराम, कल पुडुचेरी के तट से टकरागा, स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद, आंध्र प्रदेश-केरल और झारखंड समेत इन राज्यों में दिखेगा असर

मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी, 2021 को एक केस दर्ज किया था। जब एक लड़की ने मुंबईं के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके साथ ही अश्लील फिल्में शूट कर मुंबई में कई धंधेबाज मोटी कमाई कर रहे हैं।

‘उद्धव ठाकरे रात के अंधेरे में देश छोड़कर भाग सकते हैं…,’ करारी हार के बाद सदमें में ठाकरे, इस शिवसेना नेता के दावे से महाराष्ट्र की राजनीति में मचा हड़कंप

इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक ऐसे बंगले पर छापेमारी की जिसे किराये पर लेकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थीष। तब इस छापेमारी में एक बॉलीवुड की एक अभिनेत्री समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case

ये भी पढ़ें-

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H