कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है और आज विपक्षी सदस्यों ने युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है. 

‘रोजगार देने में फिसड्डी’

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार युवाओं को रोजगार देने में फिसड्डी साबित हो रही है. साथ ही आरोप लगाया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में आरक्षण के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. 

‘सरकार इस पर ध्यान दें’

सरकार इस पर सदन के अंदर जवाब दे कि किस परिस्थिति में आरक्षण के नियम की अवहेलना सरकार द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में किया गया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी के क्रीमीलेयर वाले अभ्यर्थी आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहे है. सरकार इस पर ध्यान दें. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 15 अगस्त 2025 से चालू होने जा रही है पटना मेट्रो