साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के घर इन दिनों खुशियों छाई हुई है. सुपरस्टार के दोनों बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में नागार्जुन ने अनाउंस किया था कि उनके दूसरे बेटे अखिल की भी सगाई हो गई है. वहीं अब दोनों बेटों की शादी को लेकर नागार्जुन (Nagarjuna) ने बड़ा खुलासा किया है.

बता दें कि समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई कर लिया था. वहीं, अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) भी जैनब रावदजी (Zainab Ravdjee) से शादी करने के लिए तैयार है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

क्या एक ही दिन होगी चैतन्य और अखिल की शादी

बेटों की शादी के बारे में बात करते हुए नागार्जुन (Nagarjuna) ने कहा है कि उनके दोनों बेटों की शादी एक ही दिन नहीं होगी. सुपरस्टार ने बताया कि “मैं अखिल के लिए बहुत खुश हूं. उनकी मंगेतर ज़ैनब एक प्यारी लड़की है और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने एक साथ अपना जीवन बिताने का फैसला किया है. लेकिन उनकी शादी 2025 में होगी.” Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

कब है नागा चैतन्य और शोभिता की शादी?

कुछ दिन पहले ये अनाउंसमेंट की गई थी कि चैतन्य और शोभिता 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेंगे. इसे लेकर नागार्जुन (Nagarjuna) ने कहा था, “4 दिसंबर नजदीक है. हम अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी को होस्ट रहे हैं, ये फैमिली स्टूडियो है, जिसे मेरे पिता ने बनाया था. हमने इसे एक इंटीमेट सेरेमनी के तौर पर प्लान किया था, लेकिन गेस्ट लिस्ट को लिमिटेड करने के बाद, हम काफी संख्या में मेहमान आने की उम्मीद है. हमारा परिवार बड़ा है.”