कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जहां एक शरारती युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को सिगरेट पिलाई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक भक्तों से अपील कर रहा है कि वह काल भैरव महाराज को सिगरेट अर्पित करें और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करें।

READ MORE: भाजपा नेता का बेटा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया, हिंदू जागरण मंच के लोग लेकर पहुंचे थाने, लव जिहाद का लगा आरोप

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो ग्वारीघाट इलाके के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित श्री प्राचीन काल भैरव सिद्धपीठ का है। जिसमे आकाश गोस्वामी नाम का एक युवक भैरव बाबा की प्रतिमा को सिगरेट पिलाते नजर आ रहा है। लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

READ MORE: उज्जैन पहुंचे तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा: सीएम डॉ मोहन से की सर्वे की मांग, कहा- महाकाल मंदिर से 50 किमी दूर होना चाहिए मुस्लिमों की दुकान

श्रद्धालुओं में आक्रोश

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। श्रद्धालु युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इससे पहले भी कई तरह की वीडियो सामने आ चुकी है जिस पर भक्तों का गुस्सा फूटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m