एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज के बीच इसे सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दे दिया है. हालांकि फिल्म से दो सीन्स हटाए गए हैं.
दरअसल, सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि फिल्म के तेलुगु वर्जन से सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाने का निर्देश दिया है. फिल्म में हद से ज्यादा हिंसक सीन को हटाने के लिए कहा गया है. जिसमें से एक सीन में कटी हुई टांग हवा में दिखाई गई थी. इस सीन को हटाने के लिए कहा गया है. वहीं, दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कटी हुई बाजू अपने हाथ में पकड़ी है, तो इस सीन को भी हटाने को कहा है और इसे ग्राफिक का इस्तेमाल कर दिखाने का निर्देशन दिया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
फिल्म से हटाए गए अपशब्द
इस साथ ही पुष्पा 2 (Pushpa 2) में इस्तेमाल की गई गाली को भी सेंसर बोर्ड ने हटाने का निर्देश दिया है. फिल्म में तीन ऐसे सीन है, जहां पर गाली का इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया है. इसके अलावा मूवी में Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों के इस्तेमाल को भी हटाने का आदेश दिया है. इन निर्देशों के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
बता दें कि पुष्पा 2 (Pushpa 2) साल 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल है. फिल्म उस दौरान जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, 350 करोड़ के बड़े बजट में बनी पुष्पा 2 (Pushpa 2) के जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के अलावा फहाद फासिल (Fahadh Faasil) पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक