Jharkhand IAS-IPS Transfer: झारखंड (Jharkhand) के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही सोरेन ने ताबड़तोड़ कोई बड़े फैसले ले लिए। इसमें DGP समेत आईएएस-आईपीएस का ट्रांसफर भी रहा। मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन ने डीजीपी, रांची डीसी और देवघर एसपी को बदल दिया है। अनुराग गुप्ता (anurag gupta) को फिर से डीजीपी का प्रभार दिया है। वहीं मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी और अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है। चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग (Election Commission ) के निर्देश पर इन्हें हटाया गया था।
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अविनाश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। पूर्व की तरह उनके पास विकास आयुक्त, झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी और स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन नई दिल्ली का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
वहीं सरकार ने वर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया है।
Hemant Soren: शपथ लेते ही एक्शन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पहले ही दिन लिए कई बड़े फैसले
जबकि सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता को अपने कार्यों के अतिरिक्त डीजीपी का प्रभार सौंपा है। इसी तरह देवघर के एसपी के पद पर अजीत पीटर डुंगडुंग की वापसी हुई है। डुंगडुंग को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया है। उन्हें जैप 5 देवघर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें