लखनऊ. सीएम योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. ओपी राजभर ने पदयात्रा को पॉलिटिकल ड्रामा बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि वे लोकसभा पहुंचने की कोशिश में हैं. साथ ही जाति मिटाने को लेकर भी सवाल खड़े किए.

इसे भी पढ़ें- संभल मामले में ‘सुप्रीम फरमान’: निचली अदालत के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, CJI ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश तक न करें कोई कार्रवाई

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने कहा, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पॉलिटिकल ड्रामा है. वे लोकसभा पहुंचने की जुगाड़ में हैं. इतना ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जाति-पाति को मिटाने वाली प्रतिज्ञा को लेकर कहा, देश में जातियों को मिटाना बहुत मुश्किल है. हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के नाम पर राजनीति कर रही है. जाति के नाम पर संगठन बनता है.

इसे भी पढ़ें- थोड़ी सी जो पी ली है…नशे में बारातियों ने जमकर मचाया उत्पात, मना करने पर कर दी पिटाई और फायरिंग, देखें हु़ड़दंगई का VIDEO

इतना ही नहीं आगे ओपी राजभर ने ये भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री चाह लें फिर भी जातिवाद खत्म नहीं होगा. तहसीलों में तहसीलदार ठप्पा मारकर जाति प्रमाणपत्र दे रहे हैं. नौकरी के लिए युवाओं को भी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर ही नौकरी देगी. नौकरी के लिए जाने समय पहले ही पूछा जाता है कि अभ्यर्थी ओबीसी या अनुसूचित जाति या जनजाति का है.