शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत राज्यों को आवंटित की जाने वाली धनराशि जारी करने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने पत्र के माध्यम से इस अभियान के प्रभावित होने का खतरा भी बताया है।
READ MORE: उज्जैन पहुंचे तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा: सीएम डॉ मोहन से की सर्वे की मांग, कहा- महाकाल मंदिर से 50 किमी दूर होना चाहिए मुस्लिमों की दुकान
दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि तमिलनाडु केरल और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में राशि जारी होने में विलंब हुआ है। राशि जारी करने में हो रही देरी के कारण शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में काफी परेशानी आ रही है। पूर्व सीएम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से समय पर राशि जारी करने की मांग की है। उन्होने पत्र में आगे लिखा है कि राशि का आवंटन न होने से राज्यों पर वित्तीय दबाव भी पड़ा है, कई राज्य ऐसे हैं जो पहले से ही शिक्षा क्षेत्र की मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खासकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में इस स्थिति से शिक्षा की गुणवत्ता और समावेशिता को बढ़ाने के प्रयासों के पटरी से उतरने का जोखिम है।
READ MORE: मंत्रालय के डेटा पर साइबर हैकर्स की नजर: अधिकारी-कर्मचारियों के पास आ रहे इंटरनेशनल नंबरों से कॉल, डाटा चोरी की आशंका
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रधान से आग्रह किया है कि तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों को समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) योजना के तहत आवंटित राशि समय पर जारी की जाए। ताकि राज्यों को योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्षम बनाया जा सके। बता दें कि दिग्विजय सिंह संसद की शिक्षा, बाल, युवा मामले और खेल संबंधित स्थाई समिति के अध्यक्ष भी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक