स्पोर्ट्स डेस्क– इन दिनों टीम इंडिया जहां भी खेल रही है कमाल का खेल दिखा रही है और इसीलिए जहां भी देखो वहां टीम इंडिया की चर्चा हो रही है, टीम के युवा खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है, अभी हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मात दी तो टीम इंडिया के बल्लेबाज गेंदबाज सभी ने कमाल का खेल दिखाया, गेंदबाजी में जहां टीम के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिरकी गेंदबाज भी इस बार पीछे नहीं रहे, इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की अगर तेज गेंदबाजी धारदार रही है और विकेट निकालने में कामयाब रही है तो कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की फिरकी जोड़ी भी कमाल की गेंदबाजी करने में कामयाब रही है और जहां भी मौका मिला है इस फिरकी जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी कर अपने कप्तान को विकेट निकालकर दिया है।

 

कुलदीप यादव की शास्त्री ने की तारीफ

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है। शास्त्री ने सिडनी टेस्ट मैच में 5 विकेट का हवाला देते हुए कहा है कि विदेशी सरजमीं पर अब सीनियर गेंदबाज आर अश्विन की जगह पर कुलदीप यादव टीम इंडिया के मेन फिरकी गेंदबाज होंगे। इतना ही नहीं शास्त्री ने ये भी साफ कर दिया है कि कुलदीप यादव पहले ही अश्विन और जडेजा से काफी आगे निकल गए हैं और मौजूदा समय में देश के नंबर-1 फिरकी गेंदबाज हैं।

शास्त्री ने आगे कहा कि हर किसी का समय होता है जिस तरह से कुलदीप यादव मौजूदा समय में गेंदबाजी कर रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने में कामयाब हुए, ऐसे में अब कुलदीय यादव विदेशी पिचों पर हमारा नंबर-1 फिरकी गेंदबाज है।  

हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने गेंदबाजी की मैं उससे काफी इंप्रेस हूं, टेस्ट क्रिकेट में ये समय रिस्ट स्पिनर्स का है, उसकी सिडनी में की गई गेंदबाजी से एक बात तो साफ हो गया है कि वो हमारा नंबर-1 फिरकी गेंदबाज है। 

Attachments area