सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सीबीआई की एक दूसरी रिपोर्ट जारी हुई। जिसमे हैरान करने वाले तथ्य सामने आए है। 2023 में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच की रिपोर्ट में घोटाला उजागर हुआ था। वहीं अब एनएसयूआई ने भोपाल में नर्सिंग कॉलेज को ढूढ़ने वालों को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
READ MORE: मेडिकल नीट पीजी काउंसलिंग: पहले राउंड का रिजल्ट घोषित करने पर रोक बरकरार, HC ने अगली सुनवाई तक लगाई रोक
दरअसल इंडियन नर्सिंग कॉलेज की लिस्ट में भोपाल का एक कॉलेज उस पते पर रजिस्टर्ड है, जो भोपाल में है ही नहीं। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने शुक्रवार को नर्सिंग कॉलेज में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भोपाल में एक नर्सिंग कॉलेज हाईकोर्ट के पास है, जिसका नाम गर्वनमेंट रानी दुर्गावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग है।’ उन्होंने कहा कि पहले मैंने भोपाल में हाईकोर्ट ढूंढा जो मुझे नहीं मिला। कॉलेज की ट्रस्ट राज्य सरकार है। रवि परमार ने सरकार से कॉलेज खोजने में मदद की मांग की। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज ढूंढने वालों को एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
READ MORE: अनोखी और हैरान कर देने वाली चोरी का खुलासाः चोरी के माल नर्मदा कुंड में करते थे विसर्जित, लाखों के जेवर बरामद
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 667 नर्सिंग कॉलेज में से 309 को डेफिसिएंट श्रेणी में रखा गया है। यह आंकड़ा पहली रिपोर्ट की तुलना में चार गुना है। पहली रिपोर्ट में पात्र 169, डेफिसिएंट 73 और 66 कॉलेज अयोग्य घोषित हुए थे। वहीं जांच एजेंसी की दूसरी रिपोर्ट में 309 कॉलेजों को डेफिसिएंट माना गया है। परमार ने कहा कि नर्सिंग कौंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला को मूल विभाग भेजा गया है, जबकि उन्हें निलंबित करना चाहिए। वहीं लेखापाल राहुल सक्सेना को भी नर्सिंग कौंसिल से हटाया है, जबकि वे भी निलंबित होना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक