Rameshwar Mahato resigned from JDU: सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. पूर्व एमएलसी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर महतो ने आज शुक्रवार को जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. महतो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए जदयू से इस्तीफा देने की घोषणा की. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश और पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

‘सीएम नीतीश को मिस गाइड कर रहे लोग’

रामेश्वर महतो ने जेडीयू से इस्तीफे की घोषणा करने के साथ ही कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ लोग मिस गाइड कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जदयू में कुशवाहा नेताओं का शोषण होने का भी आरोप लगाया और कहा कि, वे अब कुशवाहा समाज के लोगों के बीच में जाएंगे. रामेश्वर महतो ने सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर पिछड़ों का अपमान करने का आरोप लगाया है. उसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है.

उपेंद्र कुशवाहा की ओर झुकाव

रामेश्व महतो ने कहा कि, जदयू में मौजूदा समय में कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उनका झुकाव उपेंद्र कुशवाहा की ओर है. हालांकि वह किस दल में जाएंगे इसे लेकर उन्होंने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महतो का पार्टी से इस्तीफा देना नीतीश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Parishad: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, इस सत्र में पारित हुए पांच विधेयक

पहले भी कर चुके हैं बयानबाजी

बता दें कि इससे पहले भी रामेश्वर महतो जेडीयू के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं. 2003 ने उन्होंने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा के खिलाफ बयानबाजी करते हुए उन्हें धूर्त बताया था. इसके अलावा वो मंत्री अशोक चौधरी समेत कई नेता के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ये बड़ा आरोप