उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक मुस्लिम फरियादी की सिफारिश को इनकार कर रहे हैं. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने बीजेपी को वोट नहीं दिया. जैसे ही फरियादी ने अपनी फरियाद विधायक के सामने रखी उन्होंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि ‘बहुत काजू-पिस्ता खिलाए और तुमने बीजेपी को वोट नहीं दिया’.

दरअसल, विधायक यमुनापुरम स्थित अपने निवास पर जनता की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान एक फरियादी, फजलू, राशन डीलर की शिकायत लेकर आया था. उसने 5 की जगह केवल 3 यूनिट राशन देने का आरोप लगाया. फजलू के शिकायत करने पर विधायक ने सीधे मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह उसकी मदद नहीं कर सकते क्योंकि उसने भाजपा को वोट नहीं दिया था.

इसे भी पढ़ें : पॉलिटिकल ड्रामा है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा…योगी के मंत्री OP राजभर का बड़ा बयान, कहा- हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के…

वोट नहीं दिया तो काम क्यों कराएं?

उन्होंने कहा कि काजू-पिस्ता और बादाम तो खाए, लेकिन वोट भाजपा को नहीं दिया. मामले में विधायक का कहना है कि जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया, वे उनके काम क्यों कराएं?