मुंबई- भाभी जी घर पर हैं से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे ने राजनीति में प्रवेश कर लिया. मंगलवार को शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजय निरुपम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर कांग्रेस नेता चरण सिंह सपरा भी मौजूद थे.
शिल्पा शिंदे की टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में निभाई गई अंगूरी भाभी की किरदार को लोगों ने काफी सराहा था. लेकिन अचानक प्रोड्यूसर के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. और उन्होंने बीच में ही सीरियल छोड़ दिया. उस वक्त महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने काफी सपोर्ट किया. इस विवाद के बाद उसे टीवी इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया. तभी सलमान खान उन्हें बिग बॉस-11 में चांस दिया. कलर्स टीवी में प्रसारित इस शो में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. वे अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए विनर बनीं.
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता डॉ सत्यदेव शिंदे हाई कोर्ट में जज थे, उनकी मां गीता सत्यदेव शिंदे एक गृहिणी हैं. उनके पिता चाहते थे कि वे कानून की पढ़ाई कर उनकी तरह जज बने, लेकिन उन्हें कानून में कोई दिलस्चपी नहीं थी. उन्होंने केसी कॉलेज मुंबई में मनोविज्ञान में प्रवेश लिया, लेकिन वे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई. उनकी रूची अभिनय में थी. वे अभिनेत्री बनना चाहती थी. लेकिन अनुशासन के सख्त उनके पिता नहीं चाहते थे कि उसकी बेटी फिल्मों में काम करे. लेकिन बेटी की जिद्द के आगे उन्हे झुकना पड़ा और एक साल का उन्हे वक्त दिया, जिसमें वे कामयाब रही.
फिल्मी सितारा के कांग्रेस में प्रवेश से एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. इससे कांग्रेस को फायदा मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपना पिछड़ा रिकार्ड सुधारने की कोशिश में लगे हैं, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के 48 सीटों में सिर्फ 2 सीट पर ही जीत नसीब हुई थी.