चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने शादी कर रुपए और गहने लूटने वाली शातिर लुटेरी दुल्हन के गिरोह के चार सदस्यों को महाराष्ट्र से पकड़ा है। इस गिरोह ने मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में अपना नेटवर्क फैला रखा था। पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

नेता जी की पिटाईः मंत्री और सासंद की मौजूदगी में पूर्व विधायक व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष से जमकर मारपीट, Video

दरअसल, लुटेरी दुल्हन से जुड़े कई मामले मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में सामने आए थे। जिसके बाद में इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा तमाम राज्यों में तलाश करते हुए कुछ महीने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया था कि, इनका नेटवर्क मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है। और दलालों के माध्यम से शादी विवाह करवाए जाते हैं।

प्यार का खौफनाक अंजाम: कमरे में मिलने बुलाया फिर युवती के सिर पर मारी गोली, अर्द्धनग्न अवस्था में छोड़ हुआ फरार

इसके बाद लुटेरी दुल्हन शादी के कुछ दिनों में ही घर में रखा हुआ सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती थी। गिरोह के तमाम व्यक्तियों का काम तय किया जाता था कि कौन मा बनेगी, कौन पिता और कौन रिश्तेदार यह सभी सुनिश्चित रहते हैं। वही बताया जा रहा है कि दस्तावेजों की हेरा फेरी और नकली दस्तावेज बनाने का भी जाल बिछाया जाता था। जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से विक्रम उम्र 38 वर्षीय कर्नाटक के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m