Patna News: राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी है. घटना को बाइक सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना कल गुरुवार 28 नवंबर की है. जमीन कारोबारी पारस राय को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां आज शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामला दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला इलाके की है.
जमीन विवाद में हुई हत्या
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पारस राय को तीन गोली मारी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. घटना के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है. बता दें कि इसके पहले पारस राय के भाई केदार राय की भी घर में घुसकर हत्या की गई थी.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, घटनास्थल से एक खोखा और एक बुलेट का टुकड़ा बरामद किया गया है. गोली लगने के बाद स्थिति गंभीर थी तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह में उनकी मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि, परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि घटना का कारण घरेलू भूमि विवाद है जो परिवार वालों के बीच बहुत पहले से चला आ रहा है.
ये भी पढ़ें- RRB समीक्षा बैठक में शामिल हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 45 हजार युवाओं को मिलेगा 13 हजार करोड़ का तोहफा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें