मुंगेली. मुंगेली व्यापार मेला 2024 के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया. मेला स्थल पर आयोजित विद्यालयीन और महाविद्यालयीन ग्रुप डांस प्रतियोगिता ने खासा आकर्षण बटोरा. सीनियर वर्ग के छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

डांस प्रतियोगिता में इन स्कूलों ने मारी बाजी

सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुंगेली ने प्रथम स्थान हासिल किया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करही दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मां गंगा देवी पब्लिक स्कूल, बोड़तरा कला (लोरमी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मुनमुन नायडू, बसंती वैष्णव और हरि नायडू रहे. विजेता टीमों को सम्मान राशि और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए.

दर्शकों का मनोरंजन और मेले का आकर्षण

मेला स्थल पर झूले, फूड जोन, और कश्मीरी गलीचों से लेकर ऊनी कपड़ों और साड़ियों की दुकानों तक, हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ है. बच्चों के लिए झूले और खिलौने खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों के विचार

सायंकालीन मंचीय कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा, “यह मेला उमंग और उत्साह का प्रतीक है. हमारे बच्चों में इसके प्रति खासा उत्साह रहता है.” उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं. बिलासपुर से आमंत्रित अतिथि डॉ. विनोद तिवारी ने कहा, “मुंगेली जैसा छोटा जिला इस भव्य आयोजन के जरिए एक बड़ी पहचान बना रहा है.” राजकुमार कश्यप ने आयोजन को भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता का परिचायक बताते हुए आयोजकों की प्रशंसा की.

मेहंदी और मंच संचालन प्रतियोगिता में विजेताओं ने जीता दिल

तीसरे दिन दोपहर में मेहंदी और मंच संचालन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. विजेता प्रतिभागियों के नाम कुछ इस तरह से हैं-

  • मेहंदी प्रतियोगिता:
    • प्रथम स्थान: गगन सिंह ठाकुर
    • द्वितीय स्थान: वर्षा सिंह
    • तृतीय स्थान: गौरी सिंह
      निर्णायक: सन्नी शुक्ला, खुशी वलेजा और वर्षा देवांगन
  • मंच संचालन प्रतियोगिता:
    • प्रथम स्थान: जय रुपवानी
    • द्वितीय स्थान: माल्या साहू
    • तृतीय स्थान: कवि खिलेन्द्र मिरे
      निर्णायक: अशोक सोनी, अभिषेक पांडे और सूरज शर्मा

चौथे दिन के कार्यक्रम

चौथे दिन (शुक्रवार) दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक रंग भरो प्रतियोगिता (वृक्षारोपण विषय) और शाम 6:00 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 3 से 10 वर्ष तक के बच्चे फिल्मी पात्रों के रूप में प्रस्तुति देंगे.
रात्रि में नगरवासियों का प्रिय कार्यक्रम, अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन, राष्ट्रीय स्तर के कवियों की उपस्थिति में होगा. बनारस के हास्य सम्राट डॉ. अनिल चौबे, शुजालपुर के व्यंग्य कवि गोविंद राठी, वीररस के कवि राम भदावर (इटावा), श्रृंगार रस की कवयित्री साक्षी तिवारी (लखनऊ), और स्थानीय कवि देवेन्द्र परिहार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे.

आयोजन का उद्देश्य और संयोजकों का संदेश

संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि यह मेला न केवल मनोरंजन बल्कि छोटे व्यापारियों, कृषि और कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने का माध्यम है. स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने सभी सहयोगियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को पूरे जिले का गौरव बताया.

आयोजन की सफलता में लगे सदस्य

आयोजन को सफल बनाने में रामपाल सिंह, महावीर सिंह, धनराज परिहार, रामशरण यादव, दिनेश गोयल, और उनकी पूरी टीम का योगदान रहा.