बांग्लादेश में इस्कान प्रमुख चिन्मय कृष्णदास की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने आदेश जारी कर इस्कान प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास सहित इस्कान से जुड़े 17 लोगों के बैंक खातें फ्रीज कर दिए गए है, इन सभी के खातों पर एक महीने के लिए लेन-देन पर रोक लगा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के वित्तीय खुफिया इकाई (BFIU) ने बांग्लादेश के विभिन्न बैंको और वित्तीय संस्थाओं को आदेश जारी कर चिन्मय कृष्ण सहित 17 लोगों के खातों पर एक महीनें तक के लिए रोक लगा दिया है साथ ही सभी वित्तीय संस्थाओं व बैंको से तीन दिन के भीतर बैक खातें से की गई लेने-देने समेत अन्य जानकारी मांगी गई है.

ISKON: चिन्मय की गिरफ्तारी पर इस्कान का बयान- हिंदुओं की लड़ाई में चिन्मय कृष्ण का करेंगे समर्थन, बांग्लादेश में चल रही अफवाहों का किया खंडन

बता दें कि 25 नवंबर को बांग्लादेश में चटगांव के पुंडरीक इस्कान धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश की सुरक्षा एंजेसियों ने गिरफ्तार किया था और देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई जब चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और प्रर्दशनकारियों द्वारा मंदिरो का बनाए जा रहे निशाने को लेकर हिंदुओं को एकजुट होने की बात का ऐलान किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद समर्थक सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन कर रहे है. बांग्लादेश में इस्कान के करीब 70 अधिक जगहों पर मंदिर है. इनसे जुड़े करीब 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए है, जो अब चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में वहां के हर जिलों पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

Bangladesh: अमेरिका का बड़ा बयान- बांग्लादेश में हिंदू नहीं, हिंसा से पूरे देश के अस्तित्व को खतरा

पूर्व प्रधानमंत्री व आवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने बयान जारी कर कहा कि अंतरिम सरकार ने सनातन धर्म समुदाय के एक शीर्ष हिंदू नेता को अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जारी बयान में कहा कि चटगांव में एक वकील की हत्या कर दी गई. इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है. वकील के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जानी चाहिए. इस घटना से मानवाधिकारों का हनन हुआ है. एक वकील अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करने गया था और उसे पीट-पीटकर मार डाला गया. इस तरह निर्मम हत्या करने वाले आंतकवादी है. उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें