Chandigarh Blast : चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर बम धमाके करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार शाम हरियाणा के हिसार में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों आरोपियों को गोलियां लगीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ के कहने पर धमाके किए थे. धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और जिला क्राइम सेल की संयुक्त टीम बनाई थी. गुरुवार को टीम ने आरोपियों की पहचान की और हिसार में अलग-अलग जगह छापेमारी शुरू की. जिसके बाद शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए.
इस टीम ने गुरुवार को बम धमाकों में शामिल लोगों की पहचान कर ली थी और उनकी तलाश में हिसार में अलग-अलग जगह छापेमारी की जा रही थी. इनकी फोटो भी सामने आई हैं. इसमें शॉल ओढ़े आरोपी ने बम फेंका था.
क्या था मामला?
मंगलवार अल सुबह 3:15 बजे सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने देसी बम फेंके. धमाके से क्लब के शीशे टूट गए. घटना के वक्त क्लब बंद थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं. धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है.
गोल्डी बराड़ ने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हमने क्लब मालिकों से प्रोटेक्शन मनी के लिए संपर्क किया था, लेकिन हमारी कॉल्स को नजरअंदाज किया गया. इन्हें सबक सिखाने के लिए धमाके किए गए. अगर कॉल्स को अनदेखा किया गया, तो इससे भी बड़ा कदम उठाया जा सकता है.”
गोल्डी बराड़ ने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘2 ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं. इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था. मगर इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी. इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए. जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक