बिलासपुर। आध्यात्मिक नगरी रतनपुर के प्रसिद्ध श्री भैरव सिद्ध तंत्र पीठ में नौ दिनों तक चले भैरव जयंती समारोह का शुक्रवार को समापन हुआ. भैरव बाबा के भक्तों ने 151 कन्याओं के तथा 31 ब्राह्मणों चरण पखारे गये, उनकी पूजा अर्चना की गई.
महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी और साधु संतों ने बालिकाओं की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्हें हलवा पूड़ी मिष्ठान और केला सेब जैसे फल भेंट किए और शृंगार सामग्री दी गई.
इसके साथ ही ब्राह्मणों की भी पूजा अर्चना की गई. हज़ारों श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों से आशीर्वाद प्राप्त किया. फिर महाभंडारा में हज़ारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया. नौ दिनों तक देश के अलग अलग जगहों से आए साधु संतों ने प्रदेशवसियों की मंगल कामना की.
महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं और साधु संतों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण की कामना से भगवान भैरव बाबा की नौ दिनों तक विशेष हवन अनुष्ठान किया गया. सभी भक्तों ने इसे सफल बनाने के लिए मुख्य रूप पं. दिलीप दुबे, पं कान्हा तिवारी पं. महेश्वर पाण्डेय, पं. राजेंद्र दुबे,पं. राजेशवर मिश्रा, विक्की अवस्थी, सोनू, आचार्य गिरधारी लाल पाण्डेय, पं. अवनीश मिश्रा, पं. बल्ला दुबे, पं. गौरीशंकर तिवारी, पं. राम सुमित तिवारी , यशवत पाण्डेय, सहयोग दिया.