कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने हाल ही में हुए उपचुनाव और बीजेपी की जीत पर कहा की यह अभूतपूर्व जीत है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जीतती है तो ठीक और हारने पर EVM पर दोष मढ़ती है। उन्होंने 50 साल लंबे इंतजार के बाद चंबल-अंचल सर्वे को लेकर खुशखबरी दी। साथ ही विजयपुर में मिली हार पर कहा कि अगर मुझे कहा जाता तो जरूर जाता।
महाराष्ट्र की जीत पर जनता का किया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र में मिली जीत पर जनता को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के साथ ही पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने सम्मानित किया है। 80 प्रतिशत सीट किसी भी गठबंधन को नहीं मिली जो इस बार महायुती गठबंधन को मिली है। इस विश्वास पर हम खरे भी उतरेंगे।
EVM पर दोष मढ़ने पर विपक्ष पर बिफरे सिंधिया
उपचुनाव के दौरान हर पर विपक्ष ने EVM को दोषी बताया जिस पर सिंधिया ने किया। उन्होंने कहा कि, “जीतो तो ठीक, न जीतो तो किसी और के ऊपर मटका फोड़ दो। यह कब तक चलता रहेगा? जो लोग अपने आप को पहचानते नहीं है, अपनी कमियों को देखना नहीं चाहते, उन्हें कौन मदद कर सकता है?
रेल लाइन के सर्वे पर पीएम का किया धन्यवाद
ग्वालियर चम्बल अंचल की रेल लाइन को लेकर सिंधिया ने कहा कि पिपरई से लेकर चंदेरी तक सर्वे हो रहा है। मैं इसके लिए दिल की गहराइयों से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने सर्वे की स्वीकृति दी है। इसके बाद जो परिणाम निकलेंगे उसके आधार पर हम काम करेंगे। इस पूरे क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। क्योंकि पिछले 50 सालों से इसकी मांग उठ रही थी और उस काम की शुरुआत आज हुई है।”
मणिपुर हिंसा पर बोले- प्रजातंत्र के मंदिर को भंग करने की कोशिश
मणिपुर हिंसा को लेकर सिंधिया ने कहा, “विपक्ष की यही बात है कि वह प्रजातंत्र को नष्ट करना चाहते हैं। उनकी सोच कभी सकारात्मक नहीं है। उनसे कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हाल ही में वह यूरोप से भी लौट कर आए। काफी देश के लोग पीएम के नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष प्रजातंत्र के मंदिर को भंग करने की कोशिश कोशिश कर रहा है और उसमें भी कोई एकता नजर नहीं आ रही। कई दल चाहता है कि संसद चले, लेकिन एक दल ऐसा भी है जो संसद को चलने देना नहीं चाहता। लेकिन उन्हें लगातार तीन बार जनता ने जवाब दिया है।
विजयपुर में मिली हार पर करना होगा चिंतन
विजयपुर उपचुनाव के दौरान मिली हार पर सिंधिया ने कहा कि इस पर हमें चिंतन करना होगा। यह चिंता की बात है, पर मतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक