शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज 5 दिसंबर से होने जा रहा है। जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी, फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस वेइसबेकर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। इस महोत्सव में शामिल होने वाले सेलिबेट्रीस के वीडियो सामने आये हैं।

खजुराहो में 05 से 11 दिसंबर तक 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन यानी 11 दिसंबर को अभिनेता कबीर बेदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे। जहां स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर’, जिसमें कबीर बेदी के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के उतार चढ़ाव से रूबरू और पढ़ने का मौका मिलेगा।

कबीर बेदी होंगे शामिल

कबीर बेदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट और इटली में भी सक्रिय रहे हैं। कबीर को हिंदी सिनेमा में विलेन की भूमिका के लिए प्रमुख तौर पर जाना जाता है। वह अब तक कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं, जिनमे खून भरी मांग, मोहन-जोदारो, साहेब बीवी गैंगस्टर प्रमुख है।

फिल्म एक्टर कबीर बेदी ने वीडियो जारी कर कहा कि 5 से 11 दिसंबर तक होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 11 दिसंबर को आ रहा हूं। वहां आपको मेरी आत्मकथा, स्टोरीज आई मस्ट टेल अंग्रेजी में और कही-अनकही हिंदी में मिल सकती है। अगर आप ये किताब मेरे पास लाए तो मैं आपको स्पेशल डेडिकेशन लिखकर दे सकता हूं। तो आइए खजुराहो में मुलाकात करें।

फ्रांस की हॉलीवुड एक्ट्रेस लौरा वेइसबेकर भी होंगी शामिल

10वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस लौरा वेइसबेकर भी शामिल होंगी। हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपना वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह पहली बार भारत आएगी और खजुराहो फिल्म महोत्सव में शामिल होंगी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी बताया कि फेस्टिवल मे प्रेम, करुणा और दृढ़ संकल्प की कहानी पर आधारित फ़िल्म COVID 19 GROUND ZERO की महोत्सव में स्क्रीनिंग की जाएगी, जो कोविड के दौरान एक नर्स की लव स्टोरी पर आधारित मूवी है।

आपको बता दें कि वेइसबेकर को जैकी चैन की सीजेड12 में उनकी भूमिका के लिए 2013 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री के लिए चुनी गई थी। डिंग पुरस्कार के साथ अंतरराष्ट्रीय बहुभाषी फ्रेंच-अमेरिकी अभिनेत्री, हास्य कलाकार, लेखिका और निर्माता हैं और अब तक कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता भी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m